खनऊ,12 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल को टिड्डी से बचाने के लिए किसानों सजग रहने के साथ सावधानिया बरतने के लिए जागरुक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने रविवार को यहां बताया कि गुजरात में टिड्डी के प्रकोप की खबरों के दृष्टिगत प्रदेश में गन्ने की फसल को इन कीटों से बचाने के लिये किसानों में जागरूकता अभियान चलाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों एवं गन्ना शोध केन्द्र के वैज्ञानिकों को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगातार गाॅवों का भ्रमण करके उक्त कीट के संभावित आक्रमण को विफल करने के लिए किसानों को सजग रहने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के लिये जागरूक करने को कहा गया है।